आज का ये लेख उत्तर प्रदेश वासियो को ख़ुशी देने के लिए है। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नए पोर्टल का निर्माण किया है, उसका नाम है jansunwai login पोर्टल। अब राज्य के नागरिक को अपना complaint दाखिल कर सकते है। आपकी हर शिकायत संबंधित विभागों तक पहुँच जाएगी एंड उसका निवारण भी आपको मिलेगा। जब तक आपको उपयुक्त जवाब नहीं मिलेगा, आप complaint का स्टेटस भी ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से चेक कर सकते है।
वेबसाइट के साथ साथ जनसुनवाकि एप्लीकेशन भी लांच हो चुका है Jansunwai portal, जिसमे आप घर बैठे अपने फ़ोन से अपनी याचना दर्ज कर सकते है, और उसको ट्रैक भी कर सकते है। यदि आपको राज्य में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही हो, तो बेजिझक आप एप्लीकेशन खोल के अपना कंप्लेंट भर दी जिये।
Today Update
Download Now Utter Pradesh Jansunwai Portal App, Register a Compliant against Correction. download link is given below check it.
जनसुनवाई एप्लीकेशन UP Jansunwai Portal Details
उत्तर प्रदेश सरकार में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए, राज्य के लोगो के लिए जन सुनवाई एप्लीकेशन तैयार करवाया है। इससे सुशासन के हर उद्देश्य की प्राप्त होगी, ये इ- संवाद एक ऐसे शिकायत प्रणाली है जो की वाकई में राज्य के डवलपमेंट को मदद करेगी। हर सरकारी विभाग के बीच में संपूर्ण साफ़ काम काज होगा, कोई भी ऐरा- गिरा बात नहीं होगा, और सब कुशल मंगल हो जाने की सम्भावना भी है। नागरिकों से आवेदन करते है राज्य सरकार की किसी भी वक़्त अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते है।

जनसुनवाई एप्लीकेशन है एक सिस्टम जहा राज्य के सभी लोग अपनी शिकायत दर्ज़ कर सकते है। इस योजना को लांच किया गया था 2016 मे, उस टाइम के चीफ मिनिस्टर ‘अखिलेश यादव जी’ की वजह से ये चालू हुआ था। अब इस योजना के तहत आज के चेइफ़ मिनिस्टर ‘योगी आदित्यनाथ’ ने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन बनवाया है। इससे लोगो को कंप्लेंट दर्ज करने में आसानी होगी। राज्य में बढ़ते हुए समस्या अथवा जुर्म को ले-के हर कोई परेशान है, ये ही नहीं, किसी व्यक्ति को उसकेव्यवसाय के लिए परेशान करना, अब आसानी से सरकार को बता सकते है। सरकार की कोशिश यही है आपराधिक घटनाओ को रोकना एवंग काम करना।
UP jan sunwai जन सुनवाई पोर्टल
स्कीम का नाम | उत्तर प्रदेश जान सुनवाई योजना |
आर्टिकल केटेगरी | उत्तर प्रदेश जान सुनवाई फ़ोन एप्लीकेशन |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अधिकारी | उत्तर प्रदेश सरकार |
जन सुनवाई पोर्टल | www.jansunwai.up.nic.in |
जन सुनवाई फ़ोन एप्लीकेशन की सुविधाएँ एवं लाभ | Benefits of Jansunwai Portal
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ये एक पहल है जो की बहुत ही अच्छा है और नागरिकों के लिए एक सुरक्षा का आभास।
- इस योजना से आपको शिकायत के लिए पंजीकरण करने की सुविधा मिल रही है।
- शिकायत करने के बाद, आप उसकी स्थिति भी देख सकते है।
- इसी पोर्टल में आप सरकार को अनु स्मारक भी भेज सकते है।
- निवारण मिलने पर आप अपने खुद के सुझाव भी दे सकते है।
जन सुनवाई पोर्टल बहुत ही आसानी से यूज़ किया जा सकता है। इसका संचालन करना बहुत आसान है क्युकि हर वह पॉइंट जो की यूज़र को चाहिए होता है, वह बहुत ही सुन्दर और स्पष्ट भाषा में लिखा हुआ है। आप सीधा अपने राज्य सरकार की दफ्तर तक अपनी शिकायत पहुँचा सकते है। इसी पोर्टल के चलते आशा है की लोगो को अब अपनी सुरक्षा का धयान रहे। उसी तरह से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूचि Ration Card List Online @ fcs.up.nic.in
जन सुनवाई योजना में शिकायत दाखिल करने का विवरण
यदि आपको किसी भी तरह की शिकायत करने का मैं है, तो फिर नीचे दिए गए व्याख्या को ध्यान पूर्वक पढ़े।
- Step: 1 सबसे पहले जान सुनवाई की आधिकारिक वेबिस्ते में लॉगिन (Official Website) की जिये। www.jansunwai.up.nic.in ये लिंक में क्लिक करे।

- Step: 2 किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए ‘शिकायत पंजीकरण’ नमक ब्लॉक को क्लिक कीजिये।

- Step:3 उसके बाद, एक पेज खुलेगा जो आपको कुछ जानकारी प्राप्त करवाएगी। वह कुछ विषय में शिकायत दर्ज नहीं करा पाएंगे, उसी की जानकारी दी जाएगी।

- Step:4 ये पढ़ने के बाद, अपनी सहमति दर्ज कर लिंक पर क्लिक करे, जहा ‘सबमिट करे’ लिखा हुआ है।
- Step: 5 अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण का पोर्टल खुल जायेगा, और उसके बाद email ID या फ़ोन नंबर दी जिये।

- Step: 6 उस्ले बाद एक कॅप्टचा कोड दिखेगा, जिसको टाइप करके आप सबमिट करे।
- Step: 7 अब OTP भेजे जाने वाले जगा पर क्लिक करे।
- Step: 8 अभी आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पे एक OTP नंबर आया होगा, जिसको पोर्टल में दिए गए स्थान में भरना है।
- Step: 9अब जाके आपका शिकायत पोर्टल पूर्ण रूप से खुल जायेगा, जहा आप ज़रूरी शिकायत टाइप कर पाएंगे।

- Step:10 अपने शिकायत लिखा ख़तम होने के बाद, आप शिकायत का नंबर याद कर ले या कही पे लिख के रखिये।
Jansunwai Portal APP Download from Google Play Store
आप आप गूगल प्ले स्टोर से जन सुनवाई एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप जाइये Google Play में जाइये।
- वहा पे ‘उत्तर प्रदेश जान सुनवाई’ टाइप की जिये।
- डाउनलोड कीजिये अप्प। App Link jansunwai portal app
- फिर अप्प खोलके आप अपना रजिस्टर किया हुआ नंबर से लोग इन करे।
- उसके बाद, अपना शिकायत दर्ज करे।
जन सुनवाई कंप्लेंट स्टेटस के बारे में जानिए | Check the Status of your Complaint
अब आपने शिकायत दर्ज कर ली है तो वह कितना आगे बढ़ा है, यह जानना भी आसान हो गया है। इसी योजना के पोर्टल में आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते है।
- जनसुनवाई योजना के लिंक पे जाके स्टेटस वाले पेज Know Complaint Status ( www.jansunwai.up.nic.in ) में जाये।

- अपना फ़ोन नंबर अथवा शिकायत नंबर दाखिल करे।
- दिया हुआ कॅप्टच या सुरक्षित पिन डालिये और वाला बटन में क्लिक कीजिये।
शिकायत की कार्यवाही अगर न हो, तो क्या कदम उठाये?
शिकायत दर्ज करने के बाद, स्टेटस चेक करते समय आपको ये पता चले की किसी वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है तो आप सरकार को अनु स्मारक भेज सकते है।
- अनु स्मारक भेजने के लिए आप जान सुनवाई पोर्टल का लिंक में जाके ‘अनुस्मारक भेजे’ ब्लाक में क्लिक करे, उसके पश्चात यह पेज ( Official Website www.jansunwai.up.nic.in ) खुल जायेगा।

- यहाँ जो भी ज़रूरी डाटा मांगी गयी हो, वह भर के आप सरकार को शिकायत का अनु स्मारक भेज सकते है।
यदि किसी भी तरह की जानकारी हासिल करनी हो तोह आप सीधा राज्य सरकार की ऑफिस में जा सकते है, अथवा फ़ोन नंबर में कॉल कर सकते है।
लोक शिकायत अनुभाग-5,
लोक भवन
Chief Minister Office Uttar Pradesh Government.
दोस्तों आज हमने आपको उत्तर प्रदेश सरकार की जान सुनवाई एप्लीकेशन, पोर्टल के बारे में बताया। आशा करते है की आपको इस योजना के बारे में सब जानकारी मिल चुकी है। अगर आपको कोई भी सवाल करना है या कुछ भी पूछना है, आप अपना सवाल या परेशानी हमें कमेंट बॉक्स में लिख के बताये। हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे। आपकी सेवा में हम हर दिन योजना के बारे में बताएँगे जिससे आपके लिए अपने राज्य और देश को और अच्छे से
जानने में सहायता प्राप्त हो।
IGRS/Jansunwai UP Feedback?
यह योजना के माध्यम से मैंने अपने घर के पड़ोस में हो रहे अत्याचार का शिकायत दर्ज किया, मिंटो में पुलिस आयी हो ले के गयी अपराधी को। मुझे लगता है की यह योजना सरकार की तरफ से एक बहुत ही अछि पहल है, राज्य में अप्राधिओं की मात्रा काम होगी और ये बहुत की आनंद की बात है।
What is a Reference No?
यह नंबर आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद मिलता है, जिसको संभल के रखना होता है। क्युकी ये आगे चलते आपके शिकायत की स्थिति और अनु स्मारक भेजने में सहायता करेगी।
Whom to contact in case a problem is not resolved?
अगर आपको प्रॉब्लम सोल्वे करने का कोई माध्यम नहीं दिख रहा है, तो आप अनु स्मारक भेज सकते है।
Facilities that Citizens of Uttar Pradesh can avail on Jansunwai portal
राज्य के लोगो को कोई भी अपराध का शिकायत करने की सुविधा दी जा रही है। यदि आपको कोई भी जगा कुछ गलत दिखे या सुनने मिले आप तुरंत सरकार एक ऐसे छोटी छोटी गलत घटना-ये पहुँचा सकते है।योजना का मोबाइल ऐप का उपयोग करके लोग आसानी से कभी भी अपना शिकायत दाखिल कर सकते है, एवं उसको ट्रैक भी कर सकते है।
Jansunwai portal phone number & हेल्पलाइन
• Contact through the email [email protected] & [email protected] Do mention the name of the department/office in the email, the contact person of the nodal officer.
• Contact Public Hearing IGRS-Cell in Public Grievance Section-5 located on the ground floor of the Chief Minister’s office.
You May Like
शस्त्र लाइसेन्स (Gun License) सरेन्डर करने की अनुमति सम्बन्धी शिकायत पत्र भेजने हेतु विभाग सम्बन्धी जानकारी।
मैंने अपना शस्त्र लाइसेन्स (Gun License) सरेन्डर करने हेतु अनुमति प्राप्त करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र DM कार्यालय को लगभग 10 माह पूर्व सौपा था। वहां से SSP कार्यालय से आख्या मांगा गया जिसे सम्बन्धित थाने ने 03.03.20 को भेज दिया और मुझे
DM कार्यालय से सम्पर्क हेतु कहा। उसके पश्चात लाक डाउन हो गया और अब कोइ जानकारी प्राप्त नहीं हो रहा है।
कृपया मेरा मार्गदर्शन करें कि उत्तर प्रदेश के “मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल” पर उपलब्ध किस विभाग (Department) को शिकायत भेजी जाय।
गृह एवं गोपन विभाग को मैंंने शिकायत भेजी थी परन्तु लगता है कि वह सम्बन्धित विभाग नहीं है।