Advertisement

UP Berojgari Bhatta 2021 Online Form, Last Date- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना Apply Online

Advertisement

Berojgari Bhatta Yojana वैसे तो केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाती है लेकिन राज्य सरकार ने भी इसके लिए एक शुरुआत की है। राज्य सरकार के द्वारा भी अलग-अलग राज्यों के लिए Berojgari Bhatta Yojana चलाई जा रही है। बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत सरकार ऐसे व्यक्तियों को शामिल करती है जिनके पास फिलहाल कोई नौकरी नहीं है, नौकरी नहीं होने की स्थिति में सरकार के द्वारा इन व्यक्तियों को भत्ता प्रदान किया जाता है। इस रकम से बेरोज़गार व्यक्ति अपनी जीवन जरूरी चीजों के लिए या अपनी शिक्षा के लिए उपयोग कर सकता है।

Advertisement

Berojgari Bhatta Yojana के अंदर सरकार ऐसे व्यक्तियों को भत्ता देती है जिनके पास शिक्षा होने के बाद भी कोई नौकरी या कमाने का कोई साधन नहीं है और जो अपने रोजिंदा जीवन के लिए भत्ता योजना पर आधार रखते है। 

Today Update

Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Unemployment Registrations are open to getting Beneficiary’s allowance to apply now liken given below


Advertisement

UP Berojgari Yojana २०२१

  • अलग अलग राज्यों के लिए बेरोजगार योजनाएँ अलग अलग होती है। 
  • राज्य अलग होने की वजह से नियम भी अलग होते है। 
  • हर एक राज्य सरकार का भत्ता बजट भी अलग अलग होता है। 
UP Berojgari Bhatta

UP Berojgari Bhatta Scheme Overview

Article CategoryUnemployment
Article NameUP Berojgari Bhatta
StateUttar Pradesh
Introduced byChief Minister Yogi Adityanath
Last Date to Apply Online Form in 2021Registrations are Open
 Beneficiary’s allowance1500 Rupes
Official WebsiteSewayojan.up.nic.in

Berojgari Bhatta के लिए Online रजिस्ट्रेशन

  • यूपी सरकार के रोज़गार भत्ता का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, इसके बिना आप भत्ता हासिल नहीं कर सकते। 
  • रोज़गार पंजीकरण के साथ आपको रोज़गार नवीनीकरण करना भी अनिवार्य है।  
  • रोज़गार पंजीकरण के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर पंजीकरण करवा सकते है। 

Berojgari Bhatta Yojana महत्व

  • सरकार को सबसे पहले ये जानना अनिवार्य है के उनके राज्य में कितने बेरोज़गार व्यक्ति है , जिस की वे नए नौकरियों पर नियुक्ति कर सके, साथ ही उन्हें सरकार द्वारा तह की हुयी रकम का लाभ मिल सके।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को भत्ता प्रधान करने का है जो अभी बेरोजगार है और और अपनी जिंदगी सही तरीके से व्यतीत नहीं कर पा रहे। 
  • इस योजना का एक और मुख्य उद्देश्य ये भी है के इसका लाभ महिलाओ और पुरुषों दोनों के लिए समान रखा गया है। 

Berojgari Bhatta Yojana के लिए Eligibility 

  • सबसे पहली शर्त यह है के आप यूपी राज्य के नागरिक होने चाहिए। 
  • आपको 12वीं या इसके समक्ष कोई और डिग्री होनी चाहिए। 
  • आप पूरे तरीके से बेरोजगार होने चाहिए, आपके पास कमाने का और कोई विकल्प मौजूद नहीं होना चाहिए। 
  • Berojgari Bhatta Yojana के लिए आपकी सालाना आय 3,००,००० से कम होनी चाहिए। 
  • उत्तर प्रदेश Berojgari Bhatta का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

Also Check: PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Documents to Apply for Berojgari Bhatta

  • UP Berojgari Bhatta Yojana के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है ।
  • Berojgari Bhatta UP Online Registration करने के दौरान आपको 12वीं पास, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अंक प्रमाण पत्र दिखाने पर सकते हैं ।
  • Berojgari Bhatta UP Online Registration Form भरने के दौरान आपको निवास प्रमाण पत्र भी देना होगा ।
  • उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन Apply के दौरान आपको अपना Address Proof और ID Proof भी दिखाना पड़ेगा ।
  • Address Proof and Id Proof के तौर पर आप अपना Pan Card ,Voter ID Card ,Driving License ,Rashan Card इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं ।
  • आय प्रमाण पत्र भी अनिवार्य :- Berojgari Bhatta UP Online Registration करने के समय आपको अपना आय प्रमाण पत्र भी देना होता है ।

How to Apply For Berojgari Bhatta Yojana

  • सबसे पहले आपको यूपी बेरोजगार भत्ता फॉर्म भरना होता है 
  • उनकी आधिकारिक वेबसाइट है | sewayojan.up.nic.in
Advertisement

Berojgari Bhatta Online Form Fill Process

  • सबसे पहले आपको फॉर्म भरने के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा sewayojan.up.nic.in 
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज मिलेगा 
  • सबसे ऊपर Menu Bar में मौजूद Job Seeker वाले Option पर क्लिक करे 
  • अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो सबसे नीचे मौजूद नए उपयोगकर्ता पर Sign Up करना होगा। 
  • वहा Sign Up करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा, अब आपको उस पे अपना account बनाना होगा जो बिलकुल नि:शुल्क है। 
Registration form
  • यहाँ आप अपनी जरूरी जानकारी भरेंगे जैसे, आपका नाम, मोबाइल नंबर, User Id, Password, Email id डालकर submit कर दीजिए 
  • ध्यान रखिये आपका पासवर्ड कम से कम ८ वर्णों का होना चाहिए। 
  • पासवर्ड में एक नंबर भी होना चाहिए। 
  • एक स्पेशल Character जैसे की @ # $ *होने चाहिए। 

यहाँ पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अगर आपकी लियाकत के हिसाब से कोई नौकरी होगी तो सरकार आपको ज़रूर सूचित करेगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक आपको बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत 1500 रुपए दिए जायेंगे। 

Job Seeker में रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • आप आवेदन और पंजीकरण कही भी कभी भी करा सकते है
  • उत्तरप्रदेश में चल रहे सभी सरकारी या बिन सरकारी योजनाओं के बारे में आप एक ही जगह जानकारी हासिल कर सकते है।
  • किसी भी नौकरी में रजिस्टर के लिए ऑनलाइन सुविधा मौजूद है।
  • इ-मेल के द्वारा आपको समय समय जरूरी सूचना मिलती रहती है।
  • यूपी Job Seeker Portal पर आसानी से नौकरी खोज सकते है।

उत्तर प्रदेश Berojgari Bhatta के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • किसी किसी राज्य में ज़िला समाज कल्याण विभाग के द्वारा Offline Form भी भर सकते है।  
  • UP Berojgari Bhatta Yojana के लिए आपकी Eligibility मैच करनी चाहिए जैसे के आप पढ़े लिखे होने चाहिए , आपकी उम्र 35 से ऊपर नहीं होनी चाहिए , वैसे अलग अलग राज्यों में इसके मापदंड अलग अलग रखे गए है। 
  • Berojgari Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आप भरकर ज़िला समाज कल्याण विभाग में जमा भी करा सकते है।Berojgari Bhatta Yojana के अंदर आपको 1500 से लेकर 3500 तक भत्ता दिया जाता है। 
Advertisement

उम्मीद है आपको आपके कार्य में इन जानकारियों से काफी लाभ होगा। धन्यवाद

Department Helpline

Email: [email protected]
Phone Number: 0522-2638995,  91-7839454211
Working Hours – 10:00 AM to 6 AM: 00 PM Working Day – Monday to Friday

Leave a Comment