Advertisement

(eMitra) भामाशाह योजना : कार्ड, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन कैसे करें

Advertisement

Bhamashah Card 2021: bhamashah card status राजस्थान राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 15 अगस्त 2014 को राजस्थान भामाशाह कार्ड लॉन्च किया गया था। राज्य की महिलाओं को भामाशाह कार्ड जारी किए गए हैं क्योंकि परिवार की महिला को मुखिया घोषित किया गया है। इस लेख में आपको योजना के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी। भामाशा योजना 2021 के तहत सबसे महत्वपूर्ण चीज योजना का कार्ड है।

Advertisement

भामाशाह योजना के चालू होने का मुख्य कारण ये है, की लाभार्थियों को मिलने वाले धनराशि मे पारदर्शिता होना | भामाशा कार्ड के द्वारा एक युवा को अधिकतम से अधिकतम योजनाओं का लाभ मिल सकता है | यह कार्ड का लाभ से मिली हुई धनराशि सीधा युवाओं या आवेदकों के खाता में पहुँच जायेगा | और, आप अपने पैसे इसी कार्ड के माध्यम से निकल भी सकते है |

Bhamashah Card Status Check online Rajasthan

Today’s Update

यहां से आप राजस्थान भामाशाह कार्ड की स्थिति ऑनलाइन 2021 की जांच कर सकते हैं और नए पोर्टल @ sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

भामाशाह कार्ड शुरू करने का कारण

कई बार ऐसे बहुत सारी योजनाएँ होती है, जिसके अंतर्गत आपको बहुत प्रकार के लाभ मिल सकते है | भामशाह कार्ड का प्रयोग करने पर, गवर्नमेंट द्वारा जारी किये गए ऐसे बहुत से योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है | जिन्होंने ने यह कार्ड का आवेदन किया है, उनको Bhamashah Card Status की भी जानकारी संपूर्ण दी जाएगी |

Bhamashah card download

भामाशाह योजना हाइलाइट्स

आर्गेनाईजेशन का नाम राजस्थान सिंगल साइन ऑन वन डिजिटल आइडेंटिटी फॉर सभी एप्लीकेशन सब
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्कीम का नाम राजस्थान 
प्रक्षेपण की तारीखon 15 August 2014
कार्यावयन का स्थान राजस्थान
में लागू किया गयाराजस्थान सरकार 
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

Also Read: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान

भामाशाह योजना पोर्टल महत्व

  • महिलाओ को घर का करता बनाकर बैंक में खाता खोल सकते है और सकरकर के किसी भी योजना से धनराशि सीधे आपके बैंक के खाते में जाएगी |
  • भामशाह कार्ड के ज़रिया, आवेदकों को Rupay कार्ड दिया जायेगा, और इसी कार्ड के द्वाराआप अपनी नज़दीकी भामाशाह केंद्र में जा के पैसे निकल सकते है |
  • मोबाइल नंबर पे SMS के माध्यम से आपको इस कार्ड की सारी जानकारी मिलती रहेगी, की कितनी धनराशि आयी है, कितनी धनराशि निकली गयी है | हर वह काम का हिसाब रहेगा आपके पास |
  • सरकारी योजनाओं का प्रति वर्ष संचार होता है, लेकिन कितने योजनाएँ लोगो तक पॅहुचते है?भामाशाह कार्ड के बनने में भ्रष्टाचार में कमी होगी, और हर किसी को अपना हिसाब से लाभ उठाने का मौका प्राप्त होगा |
  • महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना |
  • पुरे राज्य का वित्तीय समावेश करवाना |
  • राज्य के सभी वासियों के लिए नकद लाभ के लिए रास्ते निकल के देना |
  • राजस्थान में बहुउद्देश्यीय प्रमाण पत्र का जारी करवाना |
Advertisement

Also Read: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस

भामाशाह कार्ड ऑनलाइन कार्ड के निर्माण के साथ, कई लोग जो पहले से ही बेरोजगार हैं या साल के हर महीने काम नहीं कर रहे हैं। इस कार्ड से आप हर उस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे आपको फायदा हो। आज देश की स्थिति को सुधारने के लिए देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। राजस्थान सरकार की यह पहल बहुत गर्व की बात है, क्योंकि सरकार को राज्य की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए और सहायता प्रदान करनी चाहिए।

भामाशाह कार्ड का लाभ कौन ले सकता है

  1. महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का एक ज़रिया है ये भामाशाह कार्ड और इसी बढ़ावे की वजह से वह ज़िंदगी में आगे बढ़ पाएंगी |
  2. इस कार्ड के द्वारा सही श्रेणी के लोगो को वित्तीय समावेश का जगह मिलेगा |
  3. जिन लोगो को लाभ मिल सकता है, और जिन्होंने बैंक में खाता खोला है, उनको नकद धनराशि की प्राप्त होगी सीधे अपने खाते मे |
  4. अब अपने घर के पास ही आप बैंकिंग सेवा का आनंद ले सकते है | और योजनाओं के आवेदन में सब चीज़ पूरी पारदर्शिता के साथ नकद एवं गौर – नकद लाभ होगी |
  5. परिवार के हर सदस्य की सही पहचान होगी और धनराशि प्राप्त होगी |
  6. सामाजिक सुरक्षा और पेंशन और स्टूडेंट योजना, NREGA का लाभ भी उठा सकते है |

भामाशाह कार्ड पात्रता हिंदी में

  • ये योजना के अंतर्गत पत्र प्राप्त करने के लिए, सब आवेदकों को राजस्थान के नागरिक होना पड़ेगा|
  • परिवार के एक महिला सदस्य के भामाशाह कार्ड के द्वारा बैंक में खाता होना अनिवार्य है |
  • बैंक के खाते में आयी हुई राशि का अधिकार सिर्फ उसी महिला को है, जिसके नाम पे वह
    खाता बनाया गया है |

Also Read: एसएसओ आईडी राजस्थान हेल्पलाइन नंबर

भामाशाह कार्ड राजस्थान आवश्यक दस्तावेज

  1. पासपोर्ट आकार का फोटो
  2. मोबाइल नंबर
  3. मतदाता पहचान पत्र
  4. राशन पत्रिका
  5. आधार कार्ड
  6. पानी के बिल
  7. बिजली बिल
  8. टेलीफोन बिल
  9. पैन कार्ड
  10. बैंक खाता का विवरण

भामाशाह कार्ड राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन करें

यदि आप भामाशा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आधिकारिक पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के माध्यम से आप भामाशा कार्ड 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद आप विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि भामाशा कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें।

Advertisement
  • Step 1: सबसे पहले आप भामाशाह योजना राजस्थान के नए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • Step 2: उसके बाद, आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा, लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा।
sso.rajasthan.gov.in registration
  • Step 3: उसके बाद, SSoid राजस्थान पोर्टल के डैशबोर्ड पर पुनर्निर्देशित करें
  • Step 4: अब आप नए पेज पर जाएं और मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें।
  • Step 5: जब सारी जानकारी भर दी जाए तो सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 6: उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर या नंबर दिया जाएगा, उसे याद रखें या कहीं लिखकर रख लें।
  • Step 7: अधिकारी आपके विवरण को देखेंगे और सत्यापित करेंगे और फिर आपको भामाशाह कार्ड के लिए आवंटित किया जाएगा।

Also Read: ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड नई सूची 2021

भामाशाह कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन

भामाशाह कार्ड चेक स्थिति ऑनलाइन इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आधिकारिक पोर्टल @ sso.rajasthan.gov.in पर अपने आवेदन भामाशाह कार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें

Advertisement
  1. सबसे पहले आप bhamashah portal sso.rajasthan.gov.in पर जाएं, SSO ID राजस्थान डैशबोर्ड में लॉग इन करें और भामाशाह कार्ड स्टेटस चेक पेज पर क्लिक करें भामाशाह कार्ड खोज।
  2. परिवार पहचान संख्या या रसीद संख्या देने से कार्ड की स्थिति जानने में मदद मिलेगी।
  3. अब सर्च बटन पर क्लिक करें।

भामाशाह एप्लीकेशन डाउनलोड

भामाशाह कार्ड डाउनलोड के माध्यम से भी आपको e-bhamashah का लाभ मिलेगा

  • Step 1: sso.rajasthan.gov.in में जाके क्लिक करे|
  • Step 2: उसके बाद E-Mitra लिंक पर जाये | उसके पश्चात आपको KIOSK/POS सेक्शन दिखने मिलेगा|
  • Step 3: उसके बाद “Utility” बटन में क्लिक करे | एडवांस सर्च सेक्शन में जाइये | उसके बाद एनरोलमेंट बटन पे क्लिक करे|
  • Step 4: उसके बाद अब e bhamashah card के दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है | उसके बाद सब जानकारी देनी होगी|
  • Step 5: आशा करते है की आपको अब समझ आ गया होगा की भामाशाह कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है|

भामाशाह कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़

राजस्थान भामाशाह कार्ड के बारे में आपको इस PDF से पता चलेगा | इस लिंक से डाउनलोड की जिये और जानिए इस कार्ड के बारे में, पाइये जानकारी|

भामाशाह कार्ड अब आप डाउनलोड कर सकते है | इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने कार्ड दपवनलोड कर सकते है | अगर आपको असुविधा हो रहा है तोह फिर, इस डाउनलोड किये हुए PDF को पढ़े और सब जानकारी अचे से समझ लीजिये|

भामाशाह कार्ड के लिए अब आपको अप्प मिलेगा प्ले स्टोर मे| अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से भामाशाह अप्प डाउनलोड करे और सब जानकारी वही से हासिल कर सकते है|

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन के play store में जाये
  2. फिर भामाशाह कार्ड ऐप टाइप करें और इंस्टॉल विकल्प पर क्लिक करें और पूरा करें
  3. उसके बाद आपने यह ऐप किस तरह का फील्ड किया है
Bhamashah APP

भामाशा कार्ड से वे सभी युवतियां और युवक सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। महिलाओं को रोजगार मिलता है। नौकरी के लिए इधर-उधर पैसे की जरूरत नहीं है। इस भामाशा कार्ड से आप सभी विभिन्न सरकारी योजनाओं का हिस्सा बन सकते हैं और उनसे धन प्राप्त कर सकते हैं।

Bhamashah Portal Contact Details

Address: IT Building, Yojana Bhawan Premises, Tilak Marg, C-Scheme, Jaipur,
Rajasthan India – 302005.
Help Desk: 1800-180-6127

भामाशाह कार्ड प्रश्न

भामाशाह कार्ड क्या है?

भामाशाह योजना राजस्थान राज्य में गरीब महिलाओं को राज्य सरकार से प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने के लिए लागू की गई है।

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भामाशाह कार्ड प्रक्रिया कैसे लागू करें?

पात्र उम्मीदवार अपना आधार नंबर प्रदान करके भामाशा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उम्मीदवार को एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा जिसकी जानकारी का उपयोग भामाशाह कार्ड बनाने के लिए किया जाएगा

भामाशाह कार्ड पोर्टल में नवीनतम सुधार क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट bhamashahapp.rajasthan.gov.in से sso.rajasthan.gov.in को नए पोर्टल में बदल देती है और आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव करती है।

भामाशाह कार्ड का नया नाम क्या है?

भामाशाह कार्ड को नया नाम जन आधार भी कहा जाता है।

You May Like

  1. Karnataka Land Records Online
  2. YSR Cheyutha Scheme
  3. Ration card Punjab List
  4. Jammu and Kashmir Ration Card
  5. Rajasthan Ration Card List 2021

1 thought on “(eMitra) भामाशाह योजना : कार्ड, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन कैसे करें”

Leave a Comment