Advertisement

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस

Advertisement

Rajasthan Berojgari Bhatta भारत में बेरोज़गारी दिन बा दिन बढ़ती जा रही है, और इसी वजह से युवाओं के अंदर एक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है | देश की सरकार समस्या का हल ढूँढ रही है, बहुत से राज्यों में बेरोज़गारी भत्ता चालू हुआ है | यही सब चीज़ो को नज़रअंदाज़ न करते हुए राजस्थान सरकार ने बेरोज़गारी भत्ता शुरू किया है | यह योजना का मकसद यही है की बेरोज़गारी को भत्ता देकर आर्थिक रूप में सहायता दिलाई जाये | याद रखे ये योजना का लाभ वही युवाये उठा सकते है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है, परन्तु नौकरी नहीं हो रही है | प्रति महीने उन चुने हुए युवाओं को भत्ता दिया जायेगा जो की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पर करते है | सरकार की तरफ से हर महीने में ३,५०० रुपये दिए जाएँगी|

Advertisement

Berojgari Bhatta Rajasthan Latest News 2021

Today’s Update

Rajasthan Berojgari Bhatta Unemployment Allowance Online Registrations are open. Berojgari Bhatta Form and status links given below check it.

Advertisement

Rajasthan Berojgari Bhatta 2021 Details

राजस्थान ने अपने राज्य में बेरोज़गारी भत्ता योजना इसीलिए शुरू किया है ताकि अपने युवाओं को कुछ हद तक आर्थिक मदद कर पाए | ऐसे कई लड़के और लड़कियाँ है जो चढ़ाई पूरी करने के बाद भी काम की तलाश में जगा जगा भटकते है | उन सब लोगो को नौकरी ढूंढने के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है, इसीलिए सरकार ने ये योजना अपने राज्य में लागू करवाई है | देश में हर जगा बेरोज़गारी बढ़ रही है, और इसी चीज़ को मद्दे नज़र रखते हुए सरकार ने कुछ व्यवस्था लेने की सोची है| 

berojgari bhatta rajasthan

आजकल के युवाओं को नौकरी की ज़रुरत है क्युकी दिन बा दिन रोज़ मरा का सामान के दाम बढ़ रहे है, बच्चों की चढाई का ख़र्चा, घर में सबका ख़र्चा, एक आदमी बिना नौकरी के ये सब नहीं चला जायेगा | इसी वजह से सरकार अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए बेरोज़गारी भत्ता का संचालन किये है|

Berojgari Bhatta in Rajasthan Overview

आर्गेनाईजेशन का नाम Department of Skill,Employment and Entrepreneurship
Article NameRajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021
स्कीम का नाम राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता (Berojgari Bhatta Rajasthan)
Amount per Month Rs 3500/-
स्कीम का शुरुवात महीनामार्च 
कार्यावयन का स्थान राजस्थान
लागू करने वाली सरकारराजस्थान सरकार 
बेरोजगारी भत्ता राजस्थान आधिकारिक वेबसाइटemployment.livelihoods.rajasthan.gov.in

Also Read: Bharat Gas Online Booking Number Rajasthan

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता का लाभ 

  1. यह योजना के तहत जो धनराशि दी जाएगी उससे युवाओं का महीने में कुछ मदद होगा 
  2. युवतितो को ३५०० की धनराशि दी जाएगी 
  3. युवकों को ३००० की धनराशि दी जाएगी 
  4. यह योजना एएस-एसी और पीएफ से जोड़ा जायेगा 
Advertisement

राजस्थान सरकार का यह मन्ना है की इस वक़्त राज्य में ऐसे बहुत पढ़े लिखे लोग है, जिनको कही भी किसी भी तरह की नौकरी या काम नहीं मिल रही है | इसके पश्चात वह काफी उम्र तक अपने परिवार के ऊपर ही निर्भर रहते है, लेकिन कुछ समय बाद बहुत तरह की काठिन्य सामने आती है | यदि आप उनमें से है, और ऐसे ही माहौल से गुज़र रहे है, तो आज ही जा-के फॉर्म भरिये और यह योजना का लाभ उठाये |

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता की पात्रता | Eligibity Criteria 

  • राज्य में जो भी युवा के पास कोई भी काम नहीं है, वह ये योजना का लाभ उठा सकते है |
  • यह योजना उन्ही लोगो को प्राप्त हो सकती है, जो की पहले से किसी भी राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार का मिलता जुलता योजना के अंतर्गत न आता हो |
  • जो युवा इस युवती आवेदन कर रहा है, वह राजस्थान का निवासी होना चाहिए | जो राज्य से नहीं है, वह यह योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे |
  • आवेदक की परिवार की सालाना आर्थिक आये तीन लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए |
  • योजना के आवेदक की उम्र 21 साल से काम और 25 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए, 12 कक्षा पास होनी चाहिए |

Berojgari Bhatta Rajasthan Documents

जब आप योजना का आवेदन करने मांग रहे है, तो याद रहे यह निम्नलिखित कुछ ज़रूरी कागज़ात आपको जमा करना है |

  1. आवेदन पत्र
  2. कक्षा १२ की अंकतालिका (मार्कशीट)
  3. सर्टिफिकेट ऑफ़ कास्ट
  4. अपना फ़ोन नंबर और Email ID का डिटेल देना अनिवार्य है |
  5. परिवार का आये प्रमाण पत्र 
  6. SBI बैंक में खाता होना चाहिए और उस कहते की कॉपी जमा करना है |

Also Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Berojgari Bhatta Rajasthan 2021 Apply Online

Advertisement

Unemployment Allowance Process

  • Step 1: राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता को प्राप्त करने लिए नीचे दिए गए वेबसाइट में जाइये | rajasthan.gov.in
  • Step 2: उसके बाद, जब वेबसाइट खुल जाये, आपको Apply for Unemployment Allowance पे क्लिक करके आगे बढ़िया |
berojgari bhatta yojana rajasthan registration
  • Step 3: उसके बाद, राजस्थान सो official वेबसाइट का पेजखुलेगा जहा आप को लॉगिन करने के लिए जगा दिखेगा | 
  • Step 4: आपने SSO ईद और पासवर्ड डालके आप लॉगिन कीजिये |
berojgari bhatta yojana apply online
  • Step 5: उसके बाद, एम्प्लॉयमेंट एप्लीकेशन पे क्लिक की जिये |

जो भी पत्र या आवेदन के लिए ज़रूरी इनफार्मेशन मांग रहा है, वह पूरा करे और आवेदन पत्र जमा करे ऑनलाइन | 

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status

  • बेरोज़गारी भत्ता की स्थिति जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पे देखना पड़ेगा |rajasthan.gov.in
  • और, एक ऑप्शन आएगा, चेक स्टेटस ( status ) में क्लिक करना होगा | 
berojgari bhatta yojana status rajasthan

अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है, तो तुरंत ही ऑनलाइन पोर्टल में फॉर्म भरे और महीने में ३५०० धनराशि प्राप्त है | राज्य सरकार के द्वारा ये विशेष स्टेप को समर्थन करने के लिए, सरे युवा और युवतियों को आगे आना चाहिए |

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़

Berojgari Bhatta Rajasthan Toll Free Number

इस योजना के तहत आवेदक अपने नज़दीकी कमिश्नर, स्किल , एम्प्लॉयमेंट & एन्त्रेप्रेंयूर्शिप,
दरबार स्कूल कैंपस गोपीनाथ मार्ग, नई कॉलोनी,
जयपुर -302002,राजस्थान.
रोजगार कार्यालय – Phone No. 0141-2368850
E-mail: [email protected]

Berojgari Bhatta Rajasthan 2021 FAQs

What is the Rajasthan berojgari Bhatta helpline number?

The Rajasthan berojgari bhatta Helpline number is 0141-2368850

How to Registration to Berojgari Bhatta Online Rajasthan 2021?

you can register through the official website @ employment.livelihoods.rajasthan.gov.in and get the benefits of the Berojgari Bhatta Online Registration Rajasthan 2021.

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान पीडीएफ के नियम कैसे प्राप्त करें?

इस लेख में, हम बेरोजगारी भट्टा राजस्थान फॉर्म डाउनलोड पीडीफ़ का सीधा लिंक प्रदान कर रहे हैं।

You May Like

  1. E Dharti Rajasthan Apna Khata
  2. Covid 19 Epass Apply Online Rajasthan
  3. SSO ID Registration Login Rajasthan
  4. Rajssp Vidhwa Pension 2021 Rajasthan Application Form
  5. Bhamashah Card Download By Name

3 thoughts on “राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस”

  1. Sir mera registration 15-12-2019 ko kr diya tha pr pta ni rojgaar bhatta nhi aarha h plzz aap check kr ke ousko chalu kre meine sabhi doucument bhi sabmite kr diye h ……….thanks

    Reply
  2. Sir,
    Mera from 25 july ko churu se approv ho gya h jaipur se kb hoga.
    Please bhatta jaldi se chalu kar diye.
    Thank you

    Reply

Leave a Comment