Advertisement

MP Rojgar Panjiyan | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन | rojgar portal registration 2021 and Login

Advertisement

MP Rojgar Panjiyan: देश के प्रधान मंत्री ने ये कहा है ‘सबके लिए रोज़गार’ और यही चीज़ को मद्दे नज़र रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने ‘मध्यप्रदेश रोज़गार’ का संचालन किया है। यह योजना मोदी की MP Rojgar Panjiyan सरकार की बहुत एजेंडा में से एक है। अपने देश मे ज़्यादातर युवा है जो की बे-रोज़गार है, इसी से देश की विकास में कई बाधाएं आती है। अगर नौकरी ढूंढने वाले लोगो की नौकरी बाजार के बारे में कोई हो रही डवलपमेंट की कोई जानकारी नहीं है, तो आवेदन करने के लिए कभी सक्षम नहीं हो पाएंगे। इसी कमी को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नवीन पोर्टल की शुरवात की है। इस पोर्टल में नौकरी तलाश करने के साथ एम्प्लॉयर्स के साइट में पंजीकरण करने की भी सम्भावना है।

Advertisement

Today’s Update

MP Rojgar Portal Employment Registrations are Opened so the Application link is given below check it and apply now.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार पंजीयन के लागू करने का कारन | Reasons for Implementation

देश में ऐसे बहुत से नौजवान है जिनको नौकरी की तलाश है। लेकिन उनको सही ढंग का काम या साधन नहीं मिल रहा है। इसी कारण से मध्य प्रदेश की सरकार ने एक नया पोर्टल जारी करने का सोचा है, जहा नौजवान जो नौकरी की खोज में है, MP Rojgar Panjiyan वह कुक्सह महत्वपूर्ण ढूँढ पाए। ‘माय एमपी रोज़गार पोर्टल’ के नाम से यह योजना जाना जाता है, और आज मध्य प्रदेश में रहने वाले लोग अब नौकरी की तलाश आसानी से कर सकते है।

mp rojgar panjiyan
mp rojgar panjiyan

MP Rojgar Panjiyan Online Details

पोर्टल का नामकरणमाय एमपी रोज़गार पोर्टल
Name of the schemeमध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन
Launched onमई 2018
Implementation inमध्यप्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार उत्पादन बोर्ड द्वारा
Announced byमुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा
Aid toयुवा सशक्तिकरण मिशन
Official website mprojgar.gov.in

Also Read: Bhulekh MP Landrecords

एमपी रोजगार पोर्टल के प्रमुख लाभ | Benefits MP Rojgar Panjiyan

  • यह योजना सिर्फ उम्मदवारो के लिए ही नहीं बल्कि एम्प्लॉयर्स के लिए भी सहायता प्रदान करती है।
  • कंपनी के मालिकों के लिए भी अफसरों को ऐसे ढूँढना काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से यह पोर्टल चालू किया गया है, ताकि दोनों साइड- अवसर एवं एम्प्लॉयर्स को सहायता हो।
  • नौकरी के तलाश कर रहे और अफसरों का तलाश कर रहे, दोनों के लिए फ़ायदेमंद है।
  • यहाँ पोर्टल में अफसरों को उनकी योग्यता के कारण सेलेक्ट किया जायेगा, ये सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि दोनों तरफ की तलाश को पूरा करेगा।
  • इसी पोर्टल के माध्यम से तेज़ी से की परिणाम मिलेगा, और इच्छुकउम्मदवारो को नौकरी मिलेगी और सही से सूचना भी मिलेगी।

यह पोर्टल एकदम मुफ्त में आप इस्तेमाल कर सकते है, किसी भी नौकरी को खोजने के लिए। इस पोर्टल में आप अपने इच्छा अनुसार जॉब सेक्टर, स्थान, लोकेशन, और बा कि जानकारी ले सकते है। इस पोर्टल में आप नौकरी का आवेदन भी भेज सकते है, ऐसे सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

मध्यप्रदेश सरकार रोज़गार के लिए ‘जॉब फेयर’ आयोजित करती है

नौकरी के आवेदक को ‘जॉब फेयर’ के बारे में सब तरह की जानकारी प्राप्त होगी। यह जॉब फेयर बहुत ही ज़रूरी है, यदि आपको नौकरी की आवश्यकता है तो आप उस फेयर में ज़रूर भाग ले।

Advertisement

इस मेले में भाग लेकर अपनी योग्यता प्रमाण करे और नौकरी को हासिल करने की व्यवस्था कराई गयी है। सरकार द्वारा मेले की तिथि पोर्टल में दिख जाती है, और इन सब के बारे में संबंधित जानकारी प्राप्तकरने के लिए
official website इस लिंक पर क्लिक रे।

कुछ विशेषताएँ पोर्टल की उल्लेख है नीचे | MP rojgar panjikaran

विकास: इस पोर्टल में सभी प्रकार के ुम्मेवारो को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। हर तरह की नौकरी की जानकारी प्राप्त होगी। इस तरह राज्य में बेरोज़गारी की मात्रा भी काम हो सकती है जिससे सबके घर में खुशाली की सम्भावना है।

नौकरी ढूंढने वालो का पंजीकरण: जो लोग नौकरी ढूँढ रहे है, इस पोर्टल में अपना एक अकाउंट बना सकते है, और अपना शिक्षा का सेक्टर, योग्यता सब कुछ दाखिल कर सकते है।

नौकरी प्रदान करने वालों का पंजीकरण: नौकरी देने वालो, कंपनी के मालिक है, जो की अपना पंजीकरण भी करवा सकते है इस पोर्टल से। कंपनी के नाम का अकाउंट खोल के सक्षम व्यक्ति को चुन सकते है, जो की उसके कंपनी के काम के लायक हो।

नौकरी की तलाश करने वाले कैसे लोग इन करे? How to apply to Madhya Pradesh Rojgar employment registration 2021

  • यदि कोई भी अकाउंट खोलने मांग रहा है, तो पोर्टल के लिए बनाया गया आधिकारिक लिंक को खोले। mprojgar.gov.in ये लिंक पे क्लिक करे।
Advertisement
mp rojgar panjiyan online
mp rojgar panjiyan online
  • उसके बाद ‘रजिस्टर नाउ’ पे क्लिक करे। या ‘अपडेट जॉब प्रोफाइल’ ये लिंक पे क्लिक करना होगा, अगर अकाउंट बनाया हुआ है तो।
  • उसके बाद लोग इन पेज खुलेगा, एक ऑप्शन आएगा ‘‘न्यू जॉब सीकर्स रजिस्टर हियर’ इस पर क्लिक करके रजिस्टर करना है।
  • उसके बाप एक ‘captcha’ आएगा, जिसको देख के नीचे दिए गए स्थान पे हूबहू टाइप करना है।
  • उसके बाद सबमिट करे तो पंजीकरण का नेक्स्ट पेज खुल जायेगा। इस पेज में आवेदक को अपनी शिक्षा, व्यक्तिगत संपर्क, काम काज का अनुभव, सब कुछ दाखिल करना पड़ेगा, एक के बाद एक।
  • इसके बाद, आवेदक को अपना यूज़र ID और पासवर्ड से रजिस्टर करना पड़ेगा।
  • जब आप लोग इन कर लेंगे, आपका मुख्य काम समाप्त हो जायेगा।

NOTE: याद रखिये captcha बहुत ही ज़रूरी है, यदि ये कोड भरने में आप असफल रहे तो अकाउंट नहीं बन पायेगा।

मध्य प्रदेश रोजगार एम्प्लॉयमेंट पोर्टल मे अपना जॉब सेट करे | How to set your Job on MP rojgar Employment पोर्टल

  • सबसे पहले official website www.mprojgar.gov.in पोर्टल में जाये।
  • उसके बाद यूजर नाम पासवर्ड डालके लॉगिन करे।
  • वह आप अपना जॉब सेट कर सकते है।

MP Rojgar Panjiyan आधिकारिक दफ्तर का पता और नंबर

Directorate of Employment, M. P. Bhopal
6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal
07552551973

दोस्तों तो आज आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण से बारे हर वह जानकारी मिली है, जो की आगे आपको मदद कर सकती है। यदि आपको किसी भी सवाल का जवनब चाहिए, या कुछ भी अलग से जानना हो तो आप यहाँ नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में टाइप करे और बताये।

You May Like

  1. YSR Law Nestham Scheme, Registration
  2. Birth Certificate Assam Online
  3. Arunachal Pradesh Birth Certificate
  4. Meebhoomi AP Adangal FMB
  5. Bhoomi Karnataka Land Records Online

1 thought on “MP Rojgar Panjiyan | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन | rojgar portal registration 2021 and Login”

Leave a Comment