Advertisement

मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर मेधावी छात्र स्कीम 2021 | Medhavi Chhatra yojana

Advertisement

Medhavi Chhatra yojana: मध्य प्रदेश स्टेट गवर्नमेंट ने हर साल की तरह इस साल भी अपने मेधावी छात्रों क लिए ‘ चेइफ़ मिनिस्टर मेधावी चर्ता स्कीम’ 2019 लागु किया है | ये स्कीम आम भाषा मे मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) से जाना जाता है | जो भी छात्र बारवी कक्षा काम से काम ७५% लाये है, वह इस स्कीम में अप्लाई करने क लिए उपयुक्त है |जो भी सीबीएसई (CBSE) एवंग ICSE से पढ़े है, उनके लिए ८५% की बढ़त है|

Advertisement

सबसे ज़रूरी बात ये है की MMVY वह छात्र अप्लाई कर सकते है जो की पढाई में तेज़ है एंड अपने आगे की अंडरग्रेजुएट पढाई एस्टाब्लिशड कॉलेजेस में करना चाहते है |

चीफ मिनिंस्टर मेधावी स्टूडेंट स्कीम के रिवार्ड्स (Chief Minister Medhavi Student Scheme Reward 2021)

हर एक स्टूडेंट को अर्थनैतिक सहारा मिलेगा, जहा उनको १.५ लाख तक की सहायता मिल सकती है अपने कोर्स फी क अंतर्गत | मध्य प्रदेश की सर्कार सारा रकम निर्धारित इंस्टिटूइशन तक पहुचा देगी | छात्रों को सब कुछ सर्कार की तरफ से मिल जायेगा |

Medhavi Chhatra yojana

Medhavi Chhatra yojana 2021

स्कीम का नाम   मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना
वेबसाइट  scholarshipportal.mp.nic.in
लांच हुयी 2017 में
घोषणा की एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने
लक्षित वर्ग   स्कॉलर छात्र
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date for application)   2018-19 सेशन के लिए 15/6/2019

Also Check: Sukanya Samriddhi Yojana | Benefits | Download Form

चीफ मिनिंस्टर मेधावी स्टूडेंट स्कीम पात्रता 

इस स्कीम से कौन कौन छात्रों को लाभ होगा आइये देख लेते है|

  • जिन छात्रों को बारवी कक्षा की परीक्षा मे मध्य प्रदेश बोर्ड से ७५% मिला हो और सीबीएसई/इससे से ८५% मिला हो, वही इस स्कीम क लिए उपयुक्त छात्र है |
  • एक ज़रूरी सुचना ये है की सभी छात्रों को मध्य प्रदेश क बोर्ड क अंतर्गत होना पड़ेगा और अपने रेजिडेंस या रहने का स्थान का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा |
  • जिन छात्रों के परिवार का सालाना आय ६ लाख तक सिमित है, उनको MMVY स्कीम क अंतर्गत सर्कार से रकम मिलेगी |
  • जिन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने क लिए विभिन प्रवेश परीक्षा देने का ज़रुरत पड़ता है, केवल वही छात्र ये स्कीम का लाभ उठा सकते है |

स्कीम क लिए कैसे फॉर्म भरे?आइये देखते है

  • सरे छात्र इन निचे लिखे सूचनाओं को पढ़े तो जान जायेंगे की इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकेंगे |
  • चीफ मिनिस्टर मेधावी छात्र स्टूडेंट स्कीम का एप्लीकेशन अब ऑनलाइन होगया है |
  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे अपने पर्सनल डिटेल्स के साथ |
  • आपका नाम, पिता का नाम, धर्म, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस, जन्म की तारीख, आधार कार्ड नंबर, घर का एड्रेस, इत्यादि|
  • यह सब डाटा पूर्ण रूप से फॉर्म में लिखने के बाद आप अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है |
  • सारे उम्मीदवार अपने यूजर ईद (user ID) को याद करले आगे चलके और भी काम करने होंगे इसी आईडी के सहारे|

जरूरी दस्तावेज़ की सूचि जो MMVY में अप्लाई करने के लिए चाहिए

  • आधार कार्ड
  • आदिवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं और बारवी का अंक पत्र
  • आये का प्रमाण पत्र
  • बैंक का खता की जानकारी
  • अपना पासपोर्ट साइज तस्वीर

स्कीम क कुछ विशेषताएं

इस स्कीम क अंतर्गत बहुत सी कोर्सेज है जिसके लिए गोवत स्कालरशिप देती है| इन सारे सब्जेक्ट्स को पढ़ने का इच्छा रखने वाले विद्यार्थी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है जो की आगे चलकर उन्हें सहायता करने वाली है |

  • इंजीनियरिंग
  • मेडिकल
  • लॉ
  • एकीकृत पाठ्यक्रम जो की भोपाल एवंग आईआईएम इंदौर से की जा रही हो
  • ग्रेजुएशन कोर्स – साइंस, कॉमर्स, नर्सिंग, पाली-टेक्निक
Advertisement

ये सारे कोर्स क ऊपर MMVY का स्कीम लागु होते है और मध्य प्रदेश बोर्ड क छात्रों को ये सुविधा उपलब्ध होती है |

छात्रों को स्कीम की सुविधा एवंग लाभ जानना है तोह ये पढ़िए

  • हर छात्र को सरकार की तरफ से १.५ लाख तक की आर्थिक सुविदा दी जाएगी, जो की एक बहुत बड़ा रकम है किसी भी कोर्स में अपने आगे की पढाई करने के लिए |
  • सरकार पुरे कोर्स की फीस का ध्यान रखती है|
  • सारा रकम कॉलेज या इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट भेज दिया जाता है| इससे किसीको कोई परेशानी नहीं होती है और छात्रों को पढ़ने का अफसर मिल जाता है |
  • सरकार ने ये योजना उन्ही बच्चो के लिए शुरू किया है जिनके परिवार में हार्दिक आर्थिक सुविदा नहीं है, ताकि बच्चे आगे की पढाई पूरी कर सके|

मध्य प्रदेश की सरकार ने ये योजना बहुत मेधावी छात्रों के लिए शुरू किया है और आगे चलकर ये अपने राज्य के लिए भी सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी | लेकिन इस स्कीम का पूर्ण रूप से लाभ उठान के लिए सरे छात्रों को कुछ चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा |

  • जो भी छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते है उनका JEE रैंक १, ५०, ००० क अंतर्गत होना चाहिए तभी जाके ये स्कीम लागु हो सकती है, और छात्रों को सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कालरशिप मिल सकता है |
  • मेडिकल छात्र जो की नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होते है, उनको ये स्कीम का लाभ मिल सकता है और सरकार की तरफ से रकम |
  • सरकारी अस्पताल जो की अपना प्राइवेट एंट्रेंस परीक्षा लेती है, मेडिकल के कोर्स क लिए जिन्हे MBBS कहा जाता है, अगर कोई छात्र इसी परीक्षा में पास करता है, तोह वह भी ये स्कीम का फायदा लाभ करेंगे |
  • जिन भी छात्रों ने अपने बारवी के बाद लॉ पढ़ने का सोचा है, दिल्ली विश्वविद्यालय में CLAT परीक्षा क्रैक करने वालो को MMVY स्कीम का लाभ मिलेगा |
  • अगर कोई छात्र एककृत ग्रेजुएशन (integrated graduation और ड्यूल डिग्री (dual degree) प्राप्त करने चाहते है सरकारी कॉलेज से, उनको भी यह स्कीम का लाभ उठाने का मौका मिलेगा |
  • कुछ छात्र जो डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है अपने बारवी के बाद उन्हें भी मौका मिलेगा स्कीम का लाभ उठाने का| लेकिन उन्हें किसी एस्टाब्लिशड सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा |

आखरी कुछ शब्द

ऑनलाइन एप्लीकेशन जल्द ही शुरू हो रही है जून के महीने में, तोह आप तैयार रहिये और पोर्टल्स में देखते रहिये सही दिनांक के लिए | अगर आप अपने लिए स्कीम की आवशकताये खोज रही थी, तोह ऊपर लिखे पत्र में आपको साडी जानकारी मिल गयी होगी | बाकि किसी भी और पत्र या सरकारी एजुकेशन सूचनाएं जानने के लिए, हमारे वेबसाइट को फॉलो करे और हर परीक्षा और नौकरी के विशेष उपदटेस पाए |

2019 चीफ मिनिस्टर मेधावी मेधावी स्टूडेंट योजना का फॉर्म १५ जून (15 June) तक ही है | इससे पहले आप अपना फॉर्म भर लीजिये ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो | फॉर्म फइलल उप करने से पहले निवेश पत्र को ध्यान से पढ़े और सारा डाटा सोच समझ के भरे|

Medhavi Chhatra yojana helpline number और पता

Helpline Numbers: 0755-2660063
Help desk email id: [email protected]

प्रणाम दोस्तों, यदि आपको किसी भी प्रकार का ज्ञान चाहिए जो की ‘ Medhavi Chhatra yojana ‘ से जुड़ा हो, तोह फिर आप हमें इसी लेख के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन (comment section) में बता सकते है । हम आपके सवाल आदि के जवाब 48 घंटो के अंदर दे देंगे। आपसे दरख्वास्त है की हमारा FaceBook Page को लाइक करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे । धंन्यवाद |

Leave a Comment