Advertisement

EPDS Bihar Ration Card New List 2021 PDF @ epds.bihar.gov.in

Advertisement

EPDS Bihar Ration Card New List 2021 PDF: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार राज्य के सभी गरीबो के लिए राशन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से गरीब लोगो को होने वाली भोजन की समस्या नहीं होगी तथा राशन कार्ड स्कीम के माध्यम से अधिक राशन का लाभ प्राप्त होगा। यह राशन कार्ड एक परिवार में घर के मुखिया का ही बनेगा। इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम और आयु दर्ज बिहार राशन कार्ड

Advertisement

बिहार राशन कार्ड गरीबी रेखा में आने वाले लोग बनवा पाएंगे जिनकी आय 96,000 रुपए से कम है। यह राशन कार्ड सभी गरीबो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस राशन कार्ड से गरीब लोगो को अधिक लाभ प्राप्त होगा। आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा तथा आप अपने राशन कार्ड आवेदन की स्थिति भी देख सकते है। इस लेख के माध्यम से आप बिहार में बनाने वाले राशन कार्ड APL/ BPL और जिलानुसार राशन कार्ड की नयी लिस्ट के बारे में जान सकते हैं। साथ ही आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस भी इसके माध्यम से जान सकते हैं।

Today’s Update

Advertisement

epds.bihar.gov.in 2021 Bihar portal has released new ration card list 2021
इस राशन योजना में सभी गरीबो के लिए epds bihar राशन कार्ड बनवाने के लिए कहा है और उस कार्ड के माध्यम से सभी गरीबो को फ्री में राशन दिया जायेगा। इस राशन कार्ड से सभी गरीबो को दैनिक आवश्यक की वस्तुएं जैसे चीनी, दाल, चावल, मिटटी का तेल और गेहू कम मूल्य पर प्राप्त होगा।

EPDS Bihar gov in 2021 Online

EPDS Bihar Ration के द्वारा इस योजना में राशन कार्ड का उपयोग आप बहुत अधिक जगहों पर कर सकते है। इस राशन योजना में जिन गरीब लोगो के पास जमीन नहीं है, उन गरीबों के लिए बिहार सरकार ने APL और BPL कार्ड बनाने का लाभ दिया है। इस कार्ड के लोगो को अधिक राशन और अधिक सुविधा EPDS Bihar Ration द्वारा दी जाएगी। इस योजना में सरकार ने दो प्रकार के कार्ड बनवाने के लिए बात कही है; BPL और APL कार्ड बनाने को शामिल किया जायेगा।

EPDS Bihar Ration Card

गरीबी रेखा से भी नीचे जो भी लोग है उनके लिए सरकार ने स्पेशल नए राशन कार्ड (बी पी एल) बनाए हैं। इस प्रकार, इस राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में जाना जायेगा। इस राशन कार्ड से सभी गरीबों को EPDS Bihar Ration द्वारा राशन कम मूल्य दरों में दिया जायेगा। यह राशन घर के प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जायेगा। यह राशन आपको अपने नजदीकी राशन वितरण की दुकान से प्राप्त होगा। आप उस दुकान में अपना राशन कार्ड को दिखा कर अपना राशन कम मूल्य में प्राप्त कर सकते है।

Bihar Ration Card Online Highlights 

Titleepds बिहार राशन कार्ड विवरण
योजना का नामEPDS Bihar Ration Card
AimTo Include New Beneficiaries in the Ration Card List
Managing BodyBihar Food & Civil Supplies Department
StateBihar
Bihar Ration Card List 2021Released
Article CategoryRation Card
Application ProcessOnline/ Offline
Websiteepds.bihar.gov.in
Official Websitesfc.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Types

Advertisement

Bihar Ration Card को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है –

APL Ration Card –  APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है। बिहार के कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। तथा EPDS Bihar Ration द्वारा इस राशन कार्ड के लिए कोई आय अभी तक निर्धारित नहीं की गयी है।

BPL Ration Card – BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 96000 रूपये से कम होनी चाहिए। 

AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड उन गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर है तथा इस राशन कार्ड में भी कोई आय निश्चित नहीं की गयी है। जिनकी आय बिल्कुल नहीं है, वह भी इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Also Read: बिहार राशन कार्ड Online Apply

EPDS Bihar Ration Card List 2021

Bihar Ration Card सूची में राशन कार्ड धारकों के जिलेवार तथा गांव के हिसाब से नाम शामिल किये जायेंगे। बिहार APL, BPL, और AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों तथा सभी प्रकार के लोगो के लिए जारी किये जायेंगे। बिहार के जिन लोगो ने कुछ ही समय पहले APL राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। वह बिहार राशन कार्ड सूची में अपना तथा अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है।

BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वह BPL राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में तथा जिन्होंने  AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। वह AAY राशन कार्ड न्यू लिस्ट में अपना अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है। बिहार राज्य के लोगों का Bihar APL/ BPL Ration List में नाम आने पर ही राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है और कम मूल्य दरों पर राशन प्राप्त कर सकते है।

Sarkari Yojana List

बिहार राशन कार्ड लाभ

  • इस राशन कार्ड से आप बिजली का नया कनेक्शन ले सकते है।
  • इस राशन कार्ड से आप वाहन भी ले सकते है। तथा आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते है।
  • इस राशन कार्ड से आप अपना वोटर ID पहचान पत्र भी बनवा सकते है। वोटर ID के लिए आपको राशन कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी।
  • इस राशन कार्ड से आपको कम मूल्यों में राशन भी दिया जायेगा। जैसे – गेहूं , मिटटी का तेल , दाल और चावल आदि।
  • इस राशन कार्ड की सहायता से आप कोई भी सामान ले सकते है। जैसे – टीवी ,सिम कार्ड,मोबाइल फ़ोन इत्यादि।
  • इस राशन कार्ड का प्रयोग आप पासपोर्ट तथा वीजा बनवाने के लिए भी कर सकते है तथा यह राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है।

Also Read: बिहार राशन कार्ड Check Ration Card Number

बिहार राशन कार्ड योजना की पात्रता

इस योजना के लिए बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए तथा उसके पास बिहार का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। इस योजना के लिए आपके आधार कार्ड में बिहार राज्य का पता होना चाहिए, तभी आप इस योजना के लिए पात्र होंगे।

EPDS Bihar Documents Required

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली कनेक्शन नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एलपीजी कनेक्शन का नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक

Also Read: Bihar Land Record ROR, Jamabandi Khasra Copy

How to Check Bihar Ration Card New List 2021 Released at epds.bihar.gov.in

Advertisement
  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in 2021 new list http://epds.bihar.gov.in/ के पेज पर जाना होगा।
  • फिर आपको उस पेज पर जाने के बाद आपको “RCMS Reports” का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
Bihar Ration Card 2021 List
  • उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई पेज खुल जायेगा। इस पेज में बहुत सारे जिलों के नाम दिखाई दे जायेगे। उसके बाद आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा।
Bihar Ration card list
  • फिर एक नया पेज खुल जायेगा उस पेज में आपके तहसील की सूची दिखाई दी जाएगी। आपको उसमें से अपनी तहसील का नाम चुनना होगा।
ration card bihar new list 2021
  • उसके बाद नए पेज में आपके सामने दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे फिर आपको अपने नज़दीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा
  • दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन कार्ड धारकों के नाम की सूची दिखाई दे दी जाएगी उस सूची में आप अपना और अपने परिवार का नाम खोज सकते है।
  • फिर नाम मिलने के बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके राशन कार्ड की सारी जानकारी देख सकते है। और प्रिंटआउट निकाल करके उपयोग कर सकते है। इस तरह आप ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है।

Bihar Ration Card List 2021 Pdf Download

EPDS Bihar FAQs

मैंने न्यू राशन कार्ड का आवेदन किया था अब मैं अपना नाम नयी सूची में कैसे देख सकता हूँ?

आपको ऊपर दिए लेख में पूरी जानकारी दी गयी है आपको वहा पर लिंक दिखाई देगा। आप इसकी सहायता से अपना नाम देख सकते है।

मेरे परिवार में कोई भी नहीं है क्या मैं राशन कार्ड का लाभ ले सकता हूँ ?

हाँ , आप राशन कार्ड से कम मूल्य में राशन का लाभ ले सकते है।

मेरे पास एक भी एकड़ जमीन नहीं है, क्या मैं गरीबी रेखा से भी नीचे नए राशन कार्ड का लाभ ले सकता हूँ या नहीं?

हाँ, आप इस नए राशन कार्ड योजना का लाभ ले सकते है।

मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। क्या मैं राशन कार्ड का आवेदन कर सकता हूँ और नयी लिस्ट में नाम चेक कर सकता हूँ कि नहीं?

माफ़ कीजियेगा | आप राशन कार्ड के बिना आवेदन नहीं कर सकते है। सबसे पहले आपको आधार कार्ड बनवाना होगा और न ही आप नाम चेक कर सकते है।

How many types of ration card in Bihar

Three types of Ration cards are there in Bihar APL Ration Card, BPL Ration Card, AAY Ration Card

You May Like

  1. UP Ration Card List Online
  2. AP Ration Card Status Beneficiary List
  3. Apply Online for Smart Punjab Ration Card 2021
  4. Kerala Ration Card Apply Online
  5. PDS Odisha Ration Card List 2021
  6. Jammu and Kashmir Ration Card New List, Status

Leave a Comment